top header advertisement
Home - उज्जैन << रूचिका चौहान का सम्मान

रूचिका चौहान का सम्मान



उज्जैन। जिला पंचायत सीईओ रूचिका चौहान का सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। चौहान का स्थानांतरण उज्जैन से हो गया है ऐसे में उनके द्वारा शहर में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए तथा सिंहस्थ में किये गये सराहनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। 
जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर द्वारा आयोजित समारोह में एडीजे आर.पी. सोलंकी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। संचालन जगदीश ललावत ने किया एवं आभार गफ्फार पटेल ने माना। इस अवसर पर अल्लाह बक्ष पटेल, संजय वर्मा, ओमसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, वीरेन्द्रसिंह परिहार, योगेश व्यास, कैलाश चौहान, राजेश पुजारी, सत्यनारायण कुमावत, राजेश परमार, नबी खां, राजेश सोलंकी, योगेश व्यास, जावेद डिप्टी, मनोज यादव, अशोक मालवीय, अरूण खतेड़िया, वाघेला आदि उपस्थित थे। 

 

Leave a reply