आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गायरी समाज ने किया प्रदर्शन
उज्जैन। रेत माफिया द्वारा उन्हेल में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने और सचिन पाटनी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं होने के विरोध में गायरी समाज द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम पर ज्ञापन दिया गया। टॉवर से रैली के रूप में समाजजन कंट्रोल रूम पहुंचे और ज्ञापन देकर मांग की कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करो अन्यथा उग्र प्रदर्शन होगा।
ज्ञापन देने पहुंचे समाजजनों ने बताया कि 8 जनवरी को उन्हेल थाने में मृतक अंबाराम पिता मोहनलाल के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने फरियादी पहुंचा तब थाना प्रभारी ने बताई घटना के अनुसार रिपोर्ट दर्ज नहीं करते हुए घटना में मुख्य षड़यंत्रकारी सचिन पाटनी का नाम नहीं लिखा। पुलिस द्वारा आये दिन डराया और कहा कि सचिन पाटनी का नाम मत लिखवाओ वह बड़ा आदमी है तुम्हारे साथ कुभी हो सकता है। पुलिस को बताया कि घटना मेरे सामने की है जिसमें सचिन पाटनी ने ही गुड्डू तोमर, मुन्ना काजी, आत्माराम पटेल व अन्य 8-10 लोगों को लेकर घटना को अंजाम दिया है। लेकिन घटना के एक महीने बाद भी उन्हेल थाना पुलिस द्वारा एकमात्र आत्माराम पटेल को ही गिरफ्तार किया गया है अभी तक सचिन पाटनी की कायमी नहीं हुई है। शेष सभी आरोपी अभी तक फरार है। मृतक के परिजन डरे हुए हैं। 10 जनवरी को एसपी को आवेदन दिया था और उन्होंने 48 घंटे का समय दिया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। मुख्य अभियुक्त गुड्डू तोमर के पिता रिटायर्ड पुलिसकर्मी हैं जिससे पुलिस विभाग में अब भी उनका दबदबा है। अखिल भारतीय गायरी समाज के भवंरसिह चौधरी, अतंर चौधरी, रायसिंह चौधरी, रम्मु चौधरी, रमेश पाल, गिरधारी, मानसिंह, सुभाष, सरपंच दशरथ चौधरी, मिलनसिंह गुर्जर, मोहन चौधरी, विजय चौधरी, रमेश चौधरी, राहुल चौधरी, कालुसिह चौधरी, कमल चौधरी, जनपद सदस्य मुकेश चौधरी, दीपक चौधरी मताना, लाखन चौधरी, नारायण चौधरी, रामप्रसाद चौधरी ने सामूहिक रूप से ज्ञापन देकर उक्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो समाजजन चरणबध्द आंदोलन करेगे।