शहीद पार्क पर 10 फरवरी को भाजपा राज में परेशान लोगों की पीड़ा सुनाने हेतु कांग्रेस का आयोजन
उज्जैन। भाजपा के राज में लिये गये गलत निर्णयों से परेशान मजदूर, व्यापारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा की वेदना को मंच देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक स्तरीय जनवेदना सम्मेलन 10 फरवरी को शहीद पार्क पर सुबह 11 बजे आयोजित होगा। इस सम्मेलन में खुली चौपाल लगेगी जिसमें आमजन अपनी पीड़ा को बयां कर सकेंगे।
10 फरवरी को होने वाले इस सम्मेलन को लेकर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को शहीद पार्क पर आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने की।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, ओ.पी. लोट, शोभा श्रीवास्तव, वासुदेव रावल, सुरेन्द्र मरमट, सुंदरलाल मालवीय, वीनू कुशवाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, देवव्रत यादव, आत्माराम मालवीय, अंजू जाटवा, शेरू पटेल, करण कुमारिया, माया मालवीय, हिम्मतसिंह देवड़ा, सीता सोनी, दीपक मेहरा, संजय ठाकुर, जितेन्द्र तिलकर, सुनील गोठवाल आदि उपस्थित थे।