top header advertisement
Home - उज्जैन << महानंदा नगर खेल मैदान में हुई खेलकूद एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं-1500 बच्चों ने लिया भाग

महानंदा नगर खेल मैदान में हुई खेलकूद एवं सांस्कृतिक स्पर्धाएं-1500 बच्चों ने लिया भाग



उज्जैन। वर्तमान समय में बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी करते रहना चाहिए। यह उनके भविष्य की संरचना के लिए अति आवश्यक है इस तरीके के आयोजनों के माध्यम से बच्चों में आपसी सामंजस्य का भाव पैदा होता है और यही भावना आने वाले समय में जीवन स्तर के हर क्षेत्र में काम आती है। जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को और अधिक अच्छा करने तथा जो लोग यहां जीत नहीं पाए उनके लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा ऐसे आयोजनों से मिलती है।

उक्त उद्गार नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ एवं युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजीत बोरासी ने तिरंगा इवेंट सप्लायर ग्रुप द्वारा महानंदा नगर खेल मैदान पर आयोजित 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। लगभग 1500 विद्यार्थियों ने रनिंग, बैडमिंटन, शॉटपुट, शतरंज, लांग जंप, प्लो साइकिल, बास्केटबॉल, सामान्य ज्ञान, चित्र कला व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की गई। आयोजन समिति के समीर खान ने बताया प्रतियोगिता रविवार प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ कर दी गई थी आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं के पुरस्कार वितरण का समारोह शाम 7ः30 बजे किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ थे। अध्यक्षता मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्वाचित महासचिव अजीत बोरासी द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में राजा यादव उपस्थित थे। आयोजक मंडल में समीर खान, अशरफ मिर्जा, सुमेर पठान, विकास तिवारी व गुलशन चौधरी उपस्थित थे।

Leave a reply