38 जिलों में उज्जैन के जिला सहकारी संघ को प्रथम पुरस्कार
जिला संघ द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्यों के कारण दिया जाएगा सम्मान-10 फरवरी को मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित
उज्जैन। प्रदेश के 38 जिलों में कार्यरत 38 जिला सहकारी संघों में से जिला सहकारी संघ मर्यादित उज्जैन को प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 10 फरवरी को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री के हाथों यह सम्मान दिया जाएगा।
संघ के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी ने बताया कि जिला संघ द्वारा जिले में अपने उद्देश्यों के अनुरूप एवं जिले के उपायुक्त डॉ. मनोज जायसवाल के मार्गदर्शन में जिले की प्रत्येक वर्ग में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थाओं के संचालक मंडल के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए उन्हें संस्था के सफल कार्य संचालन के गुर बताये गये। जिसमें संस्थाओं के लेखे संधारित करना, संचालक मंडल, वार्षिक आम सभा बुलाने, उनकी कार्यवृत्त का संधारण, अंकेक्षण, निर्वाचन कराये जाने की रूपरेखा, सहकारिता विभाग द्वारा जारी सहकारी संस्थाओं के पासवर्ड नंबर, युजर्स नेम तथा संस्था से संबंधित जानकारी निर्धारित पासवर्ड में अपडेट करने, सहकारिता में हुए नवाचार अंतर्गत संस्था के पंजीयन जिसमें पर्यटन, परिवहन, सेवादायी, बीज, जैविक एवं उद्यानिकी, सिक्यूरिटी, रहवासी, गणवेश आदि संस्थाओं के लिये आमजन को प्रेरित किया जाकर नवीन संस्थाओं के गठन करवाने में सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही जिले के सहकारी आंदोलन के नेतृत्व विकास हो इस दृष्टि से देश के सहकारिता क्षेत्र में अग्रणी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू आदि राज्यों के विकसित सहकारी आंदोलन के अध्ययन हेतु सहकारी प्रतिनिधियों का एक दल जिला संघ के मार्गदर्शन में ले जाया जाकर वहां अध्ययन करवाया गया। संघ द्वारा विभिन्न प्रकार की गठन होने वाली सहकारी समितियों में लगने वाले बायलाज जिले में उपलब्ध करवाने के साथ ही साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी उपलब्ध करवाये गये। संघ द्वारा जिले की अन्य सहकारी समितियों के माध्यम से सहकारी सप्ताह का आयोजन किया जाकर सहकारिता के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज दर उपलब्ध करवाये जा रहे कृषि ऋण, मुख्यमंत्री वस्तु अनुदान ऋण तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अग्रिम खाद भंडारण जैसी योजनाओं का प्रचार-प्रसार दुरस्थ ग्रामीण इलाके में किया गया। साथ ही सिंहस्थ 2016 के अवसर पर एक सहकारी विशेषांक का प्रकाशन किया गया। जिसमें शासन की योजनाओं, जिले में कार्यरत सहकारी संस्थाओं के टेलीफोन-मोबाईल नंबर के साथ ही उज्जैन की धार्मिक महत्ता तथा सिंहस्थ संबंधी जानकारी समाहित की गई। इन सभी कार्यों में सहकारी संस्थाओं का सराहनीय सहयोग रहा। बैरागी ने बताया कि इन सभी कार्यों का मूल्यांकन किया जाकर प्रदेश के 38 जिलों में कार्यरत 38 जिला सहकारी संघों में से जिलासंघ उज्जैन का भोपाल में राज्य स्तर पर पुरस्कृत किये जाने का निर्णय लिया गया है। 10 फरवरी को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान दिया जाएगा।