शिविर सिखाते हैं अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता
उज्जैन। शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर में आयोजित बौध्दिक सत्र में डॉ. अम्बेडकर पीठ के आचार्य डॉ. शैलेन्द्र पाराशर ने यक्तित्व विकास के छोटे-छोटे टिप्स छात्राओं को दिये। आपने कहा कि शिविर अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता सिखाते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता जैन के अनुसार इसी सत्र में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर आये हुकुमसिंह राठौड़ ने भी छात्राओं को संबोधित किया। संचालन कृति राठा ने किया एवं आभार पूजा रायकवार ने माना। दिव्या देसाई, टीना पारगे, दीक्षा शर्मा, लक्ष्मी, नेहा जाटव, बबिता मरमट ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण प्रो. सरिता यादव ने दिया।