राज्यपाल श्री ओपी कोहली का भ्रमण कार्यक्रम
उज्जैन । प्रदेश के राज्यपाल श्री ओपी कोहली 7 फरवरी मंगलवार को उज्जैन आयेंगे तथा यहां कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपराह्न में जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री कोहली 7 फरवरी को प्रात: 10.30 पर भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे दताना मताना हवाई पट्टी उज्जैन आएंगे तथा वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। राज्यपाल श्री कोहली 11.35 पर सर्किट हाउस से प्रस्थान कर विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। श्री कोहली वहां 11.40 से 01 बजे तक विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 01 बजे वे सर्किट हाउस के लिये रवाना होंगे। अपराह्न 4.30 बजे श्री कोहली सर्किट हाउस से रवाना होकर 4.45 पर दताना मताना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे तथा वहां से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।