धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने महाविद्यालय के विभिन्न कार्यों की सैद्धान्तिक स्वीकृति दी और संस्था के प्राचार्य को निर्देश दिये कि महाविद्यालय की सामग्री खरीदी पर भण्डारण क्रय नियमों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रस्तावित 42 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने बैठक में बताया कि चिमनगंज थाने के समीप आयुर्वेद अस्पताल के पंचकर्म के कमरों का विस्तार किया जाये। संभागायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचकर्म के विस्तारीकरण के लिये प्राक्कलन बनाकर प्रस्तुत किया जाये, ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके।
संभागायुक्त डॉ.पस्तोर ने आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के लिये बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम एवं अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के लिये एल्युमिनियम फेब्रिकेशन द्वारा पार्टिशन लोक निर्माण विभाग से करवाये जाने के निर्देश दिये। सेरेब्रल पाल्सी के शिशु रोगियों के लिये नि:शुल्क चिकित्सा के लिये राशि की स्वीकृति की चर्चा पर संभागायुक्त ने प्राचार्य को निर्देश दिये कि वे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से इस सम्बन्ध में चर्चा करें। महाविद्यालय के सेमिनार हॉल की साज-सज्जा आदि कार्यों के लिये एस्टीमेट बनाकर प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये गये। मॉडल कॉलेज तथा व्याख्यान कक्ष, पुस्तकालय ब्लॉक में मरम्मत आदि कार्य लोक निर्माण विभाग से करवाये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। विभागीय उन्नयन की दृष्टि से राशि की मांग एवं टीचिंग फार्मेसी द्वारा चिकित्सालय की आपूर्ति हेतु औषधि निर्माण तथा छात्रों के प्रायोगिक कार्यों हेतु उपकरण आदि पर संभागायुक्त ने भण्डार क्रय नियमों का पालन कर राशि व्यय करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बालक छात्रावास के केन्टीन प्रारम्भ करने के प्रस्ताव पर संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में टेण्डर कॉल किये जायें। सबमर्सिबल पम्प क्रय के प्रस्ताव पर संभागायुक्त डॉ.पस्तोर ने निर्देश दिये कि उक्त कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से नि:शुल्क करवाया जाये।
आयुर्वेद अस्पताल की नवीन फिजियोथैरेपी इकाई का किया निरीक्षण
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने बैठक में संभागायुक्त को अवगत कराया कि आयुर्वेद अस्पताल में समाजसेवी के सहयोग से करीब सात लाख रूपये की लागत से फिजियोथैरेपी इकाई का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इकाई का निरीक्षण करें। इस पर संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने बैठक के बाद चिमनगंज थाने के समीप आयुर्वेद अस्पताल में नवीन फिजियोथैरेपी इकाई का निरीक्षण किया।
बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक दुबे, संस्था के प्राचार्य श्री जेपी चौरसिया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।