महाकाल मन्दिर के 170 सेवकों ने कराया बीमा
उज्जैन । कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे के निर्देशों के परिपालन में महाकाल मन्दिर के 170 सेवकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के माध्यम से बीमा करवाया गया। यह बीमा सेवकों का नि:शुल्क हुआ है, क्योंकि दोनों योजनाओं में लगने वाली प्रीमियम की राशि महाकाल मन्दिर समिति वहन करेगी। महाकाल प्रवचन हॉल में मन्दिर के शेष सेवकों का बीमा मंगलवार 7 फरवरी को बैंक के द्वारा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम मात्र 12 रूपये है। इस बीमा योजना के अन्तर्गत 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा किया जाता है। यह योजना 18 वर्ष से 70 वर्ष के लोगों के लिये लागू है। योजना के अन्तर्गत बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर या हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं तो उसे दो लाख रूपये मिलेंगे। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रतिव्यक्ति 330 रूपये प्रतिवर्ष प्रीमियम राशि देनी होती है। यह योजना 18 से 50 वर्ष के बीच के व्यक्तियों के लिये है। योजना के तहत किसी भी कारणवश सदस्य की मृत्यु होने पर उसे दो लाख रूपये देय होगा।