top header advertisement
Home - उज्जैन << "हर सपना सच करेंगे, पहले स्वच्छ बनेंगे" "घर-घर जायेंगे, स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे"

"हर सपना सच करेंगे, पहले स्वच्छ बनेंगे" "घर-घर जायेंगे, स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे"



युवा ब्रिगेड जुड़ेगी स्वच्छ भारत मिशन से प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित
    उज्जैन । जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से युवा ब्रिगेड को जोड़ने के उददेश्य से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में सोमवार को कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री सुजान सिंह रावत, महिदपुर के एसडीएम, स्वच्छ भारत मिशन की जिला समन्वयक डॉ. कविता उपाध्याय व एडीओ-पीसीओ मौजूद थे। डॉ. कविता उपाध्याय ने जानकारी दी कि प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत निरंतर प्रयास किये जा ही रहे हैं, लेकिन इस मिशन में थर्ड पार्टी के रूप में खास तौर पर युवा ब्रिगेड को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है। 

    कार्यशाला में बताया गया कि ओडीएफ के लिए जिले में युवाओं की एक टीम बनाई जायेगी जो निर्धारित ग्राम पंचायतों में जाकर निरीक्षण करेगी और स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक करेगी। यह टीम एक अलग से रिर्पोट तैयार करेगी, जो कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार और उसके पश्चात केन्द्र सरकार को प्रेषित की जायेगी।

यह रिर्पोट  किस आधार पर बनाई जायेगी इस हेतु एक प्रारूप तैयार किया गया है, इसमें ग्राम की सामान्य जानकारी जिसमें उसका नाम , ग्राम पंचायत का नाम , जनपद का नाम, ग्राम में निवासरत कुल परिवारों की संख्या, ग्राम में घरेलू शौचालयों की संख्या व खुले में शौच के लिए उपयोग होने वाले स्थानों का ब्यौरा देना होगा। टीम को यह भी निरीक्षण करना होगा कि जहां शौचालय का निमार्ण किया गया है वहां उसका उपयोग वास्तव में हो भी रहा है या नहीं।

    इसके अलावा रिर्पोट में ग्राम के भौगोलिक क्षेत्र , पंचायत के वातावरण में खुले में शौच की स्थिति , घरेलू स्तर पर सत्यापन की जानकारी, शालाओं में स्वच्छता एवं खुले में शौच की स्थिति, आंगनवाडियों में स्वच्छता एवं खुले में शौच की स्थिति , सार्वजनिक भवनों में स्वच्छता सुविधाओं की स्थिति और खुले में शौच में बंदी की समुदाय में प्रतिबध्दता की स्थिति की जानकारी भी देना होगी। 
 
    स्वच्छ भारत मिशन के बारे में युवा टीम को जानकारी दी गई कि भारत सरकार द्वारा निर्मल भारत अभियान को नवीन कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस मिशन का शुभारंभ गत 2 अक्टूबर 2014 को किया गया है। 

    इसमें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु पात्र हितग्राहियों को 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। व्यक्तिगत शौचालय के साथ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी एवं हाथ धुलाई वॉश बेसिन की इकाई लगाना भी अनिवार्य है। शासन के नवीन निर्देशानुसार व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की राशि हितग्राही के स्वयं के द्वारा शौचालय निमार्ण पश्चात एफटीओ प्रणाली के माध्यम से सीधे हितग्राही के बैंक खाते में जमा होगी। इसके लिए हितग्राहियों को शासन की swachh.mp.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत्त सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण हेतु नियमानुसार शासन का अंशदान राशी 1 लाख 80 हजार रूपये व ग्राम पंचायत का अशंदान राशि 20 हजार रूपये होगा। इस प्रकार कुल राशि 2 लाख रूपये में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण किया जायेगा। 

    इस योजना के तहत पात्र हितग्राही समस्त बीपीएल, लघु एवं सीमांत कृषक, अजा-अजजा एपीएल, ग्राम पंचायत में निवासरत भूमिहीन परिवार, परिवार का मुखिया यदि महिला हो और शारीरिक रूप से निशक्त परिवार होंगे। युवा टीम को बताया गया कि हमें आपके माध्यम से एक जन आंदोलन को शुरू करना है और इसी उददेश्य से युवाओं को इसमें जोड़ा गया है। 

    युवा टीम को ओडीएफ की अवधारणा के बारे में जानकारी दी गई की ओडीएफ घोषित करने  के लिए ‘एक घर एक शौचालय’ के सिध्दांत के अनुसार प्रत्येक घर में एक शौचालय होना आवश्यक है। इसके अलावा सभी ग्राम वासियों एवं सामुदायिक संस्थाओं द्वारा सुरक्षित एवं स्वच्छ शौचालय का उपयोग किया जाता हो। ग्रामीण पर्यावरण में खुले में मल नहीं पाया जाता हो। प्रत्येक घर में तथा सामुदायिक संस्थाओं द्वारा मल के सुरक्षित निपटान की तकनीक का उपयोग हो । समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूकता होना चाहिए। शासकीय भवन, शालाएं, आंगनवाड़ी, सामुदायिक संस्थाओं में शौचालय का अनिवार्यत होना एवं उनका उपयोग होना आवश्यक है। 
 
    कार्यशाला में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री सुजान सिंह रावत ने युवा टीम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उज्जैन जिले में काफी अच्छा कार्य हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन में लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। अभी तक जिले की तीन जनपद ओडीएफ घोषित हो चुकी है। संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र को आगामी 15 फरवरी तक खुले में शौच से मुक्त किये जाने का लक्ष्य है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लक्ष्य पूरा करने के साथ-साथ इसे बरकरार रखना ज्यादा जरूरी है। 

    स्वच्छ भारत मिशन का प्रमुख उद्देश्य केवल शौचालय निर्माण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि संपूर्ण वातावरण को स्वच्छ रखना है। आज की कार्यशाला में युवा ब्रिगेड को इसी के बारे में विस्तार से बताया गया है। युवा टीम एक ‘थर्ड पार्टी’ के रूप में ग्रामों मे जाकर बने हुए शौचालयों की स्थिति व निर्माण की समीक्षा करेंगी। खुले में शौच करने के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी। टीम द्वारा खुले में शौच करने की उनकी आदत को बदलने का प्रयास किया जायेगा। टीम को ग्रामीण लोगों की विचारधारा को समझना होगा। श्री रावत ने सभी युवा टीमों को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। 

    कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज, एनसीसी, स्कॉउट गाईड और  डिवाईन टीम के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Leave a reply