दिव्यांगों को आरक्षण 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया जायेगा
उज्जैन । दिव्यांगों के लिये आरक्षण 3 से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया जायेगा। उच्च शिक्षा में भी दिव्यांगों के लिये 5 फीसदी आरक्षण की पहल की जायेगी। नये कानून में दिव्यांगों की 7 के बजाय 21 श्रेणियां होंगी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने यह जानकारी दी है। श्री गेहलोत ने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिये अच्छे उपकरण बनाने के लिये ब्रिटिश और जर्मन कम्पनियों के साथ अनुबंध किया जा रहा है।
दिव्यांगों के लिये बनेंगे 5 स्पोर्टस-सेंटर
श्री गेहलोत ने बताया कि दिव्यांगों के लिये 5 स्पोर्टस-सेंटर खोले जायेंगे। श्री गेहलोत ने बताया कि दिव्यांगजन को स्व-रोजगार के लिये दिव्यांगजन वित्त विकास निगम द्वारा कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।