गुरू गोबिंदसिंह के 350वें जन्मोत्सव पर हुआ गुरूबाणी कीर्तन
50 से अधिक संस्थाओं ने किया अमृतसर के अमनदीपसिंह का सम्मान
उज्जैन। श्री गुरू गोबिंदसिंह के 350वें जन्मोत्सव पर लोटि स्कूल के राजाभाउ महाकाल सभागृह में गुरूबाणी कीर्तन का आयोजन हुआ। अमृतसर के अमनदीपसिंह ने दो घंटे तक हिंदी भाषा में कीर्तन किया। इस अवसर पर 50 से अधिक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया।
हंसा दीपक राजवानी के अनुसार रविवार को शाम 5 बजे से अमृतसर वाले अमनदीपसिंह ने गुरूबाणी कीर्तन प्रारंभ किया। इस अवसर पर संयोजक डॉ. तरनतारणसिंह खालसा, पुष्पा कोटवानी, राष्ट्रीय सिख संगत के नगर अध्यक्ष इंदरजीतसिंह मुटरेजा, चरणसिंह गिल, सिख समाज के जत्थेदार सुरेन्द्रसिंह अरोरा, चरणजीतसिंह कालरा, हरमितसिंह भमरा, करतारसिंह सिध्दु, पूर्व विधायक शिवा कोटवानी आदि उपस्थित थे।