top header advertisement
Home - उज्जैन << मुक्ति वाहन भेंट करने पर सम्मान

मुक्ति वाहन भेंट करने पर सम्मान



उज्जैन। इंडस हॉस्पिटल में मुक्ति वाहन भेंट करने पर अर्जुनदास खत्री मामा और इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शंकर लालवानी का सिंधु सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी, पार्षद रिंकु बेलानी, दीपक बेलानी, संतोष लालवानी, जितेन्द्र कृपलानी, वासु देव खत्री, रमेश गगरानी, प्रताप रोहरा, तुलसीदास राजवानी, दिलीप धनवानी, जसेश आहूजा, सुनील नवलानी, शत्रु वसनानी एवं सिंधी युवा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

Leave a reply