top header advertisement
Home - उज्जैन << नवीन मदरसों के पंजीयन के आवेदन की ऑनलाइन सुविधा

नवीन मदरसों के पंजीयन के आवेदन की ऑनलाइन सुविधा


 

उज्जैन । प्रदेश में शिक्षा सत्र 2017-18 के लिये नवीन मदरसों के पंजीयन और समिति पंजीयन के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध करवायी गयी है। आवेदन करने के लिये फार्मेट एवं अन्य जानकारी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.org.in पर भी उपलब्ध करवायी गयी है।
नवीन मदरसे का आवेदन एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल के कियोस्क पर 7 मार्च, 2017 तक किये जा सकेगा। इस संबंध में अन्य जानकारी मदरसा बोर्ड कार्यालय के फोन नम्बर 0755-2735931 और 2737362 पर भी ली जा सकती है। मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड का कार्यालय तालीम घर, इस्लामी गेट, शाहजहाँनाबाद भोपाल में स्थित है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a reply