top header advertisement
Home - उज्जैन << केप्टन रूपसिंह गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता, राऊरकेला और डब्ल्यू.सी.आर. जबलपुर सेमीफाईनल में

केप्टन रूपसिंह गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता, राऊरकेला और डब्ल्यू.सी.आर. जबलपुर सेमीफाईनल में



अटल खेल मेला अन्तर्गत आयोजित हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन शनिवार को क्वाटर फाईनल मैच खेले गए।
प्रथम क्वाटर फायनल मैच सेल राऊरकेला और एसईआरसी रेल्वे बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें रऊरकेला ने 6-2 से जीत हासिल कर सेमीफाईनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
दुसरा मैच सेल क्वाटर फायनल मैच सांई सेंटर भोपाल और डब्ल्यू.सी.आर. जबलपूर खेला गया जिसमें जबलपुर टीम द्वारा 1-0 से जीत हासिल कर सेमीफायनल में पहुंची ।

आज 05 फरवरी को खेले जाने वाले मैच
    रविवार 05 फरवरी को हॉकी स्पर्द्धा के पांचवे दिन भी दो क्वाटर फायनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 2.00 बजे छब्त् झांसी विरूद्ध खेल अकादमी भोपाल के मध्य तथा दूसरा मैच म्डम् जालंधर विरूद्ध आर्टलरी नासिक के मध्य खेला जाएगा।

 

Leave a reply