top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय में 22 वाँ दीक्षान्त समारोह 7 फरवरी को

विक्रम विश्वविद्यालय में 22 वाँ दीक्षान्त समारोह 7 फरवरी को


           उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय में 22 वाँ दीक्षान्त समारोह 07 फरवरी 2017 माघ शुक्ल एकादषी, विक्रम संवत 2073 समय पूर्वाहण 11.30 बजे आयोजित किया जा रहा हैसमारोह की अध्यक्षता महामहिम कुलाधिपति एवं राज्यपाल, मध्यप्रदेष एवं गुजरात श्री ओमप्रकाष कोहली करेंगे। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री,भारत सरकार माननीय डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय मुख्यअतिथि के रुप में दीक्षान्त भाषण देगे। उच्चषिक्षा,लोकसेवा प्रबन्धन,जन षिकायत निवारण, मंत्री म.प्र. शासन माननीय श्री जयभानसिंह पवैया समारोह के विषिष्ट अतिथि होगे। ऊर्जा मन्त्री म.प्र.शासन माननीय श्री पारस चन्द्र जैन, संसद सदस्य,लोकसभा माननीय डॉ.चिन्तामणि मालवीय, एवं विधायकमाननीय डॉ.मोहन यादव म.प्र.विधानसभा सम्माननीय अतिथि होगे। विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति विद्यार्थियों को आषीर्वचन प्रदान करेंगे। 
 यह जानकारी कुलसचिव डॉ.परीक्षितसिंह विक्रम विश्वविद्यालय एवं मुख्य समन्वयक प्रो. एच.पी.सिंह ने दी।

Leave a reply