दीर्घायु की कामना के साथ उड़ाये गुब्बारे
उज्जैन। राज्यसभा सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया के जन्मदिन के अवसर पर दीनदयाल मंडल द्वारा उनके दीर्घायु जीवन की कामना के साथ तीन रंगो के गुब्बारे आकाश में उड़ाये। अध्यक्ष हेमंत सेन के नेतृत्व में हुए आयोजन में महामंत्री राजेश सोलंकी, पवन पांडेय, विमल जैन, भरत सक्सेना, केशरसिंह, सुनील विजयवर्गीय, परेश कुलकर्णी, मुकेश पोरवाल, आशीष तारे, सुनील बौरासी, महेशसिंह भदौरिया आदि उपस्थित थे।