गुरू गोबिंदसिंह के 350वें जन्मोत्सव पर कीर्तन आज
अमृतसर के अमनदीपसिंह करेंगे गुरूबाणी कीर्तन-सामाजिक संस्थाएं करेंगी सम्मान
उज्जैन। श्री गुरू गोबिंदसिंह के 350वें जन्मोत्सव पर कीर्तन का आयोजन आज रविवार शाम 4 से 6 बजे तक लोटि स्कूल के राजाभाउ महाकाल सभागृह में होगा। इससे पूर्व दूध तलाई गुरूद्वारे में प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक कीर्तन होगा तत्पश्चात लंगर का आयोजन होगा।
हंसा दीपक राजवानी के अनुसार अमृतसर वाले अमनदीपसिंह गुरूबाणी कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर शहर की सामाजिक संस्थाएं अमनदीपसिंह का अभिनंदन करेंगी। संयोजक डॉ. तरनतारणसिंह खालसा, पुष्पा कोटवानी, राष्ट्रीय सिख संगत के नगर अध्यक्ष इंदरजीतसिंह मुटरेजा ने शहरवासियों से इस दुर्लभ अवसर पर परिवार सहित शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने का अनुरोध किया है।