समस्याग्रस्त पोस्टमैट्रिक छात्रावास में पहुंचे अधिकारी-हर समस्या को तय समय में हल करने के निर्देश
उज्जैन। शुक्रवार को आदिम जाति कल्याण विभाग में शासकीय संभागीय एवं पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास के छात्रों द्वारा प्रदर्शन के बाद शनिवार दोपहर 11 सदस्यीय अधिकारियों का दल छात्रावास पहुंच गया। करीब दो घंटे तक छात्रावासों का दौरा किया तथा एक-एक बच्चे से समस्याएं जानी। हर समस्या को एक निश्चित समय में हल करने के निर्देश जिला संयोजक ने अधिकारियों को दिये। वहीं पानी की टंकी में गंदगी की शिकायत पर जिला संयोजक ने उक्त छात्रावास के साथ ही अधिकारियों को पूरे जिले के छात्रावासों में क्लोरीन की व्यवस्था कर यहां लगी टंकियों को स्लेप बनाकर ढकने के निर्देश दिये।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव, क्षेत्र संयोजक एस.के. रावत, उपयंत्री ए.के. सिकरवार तथा अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार दोपहर 12 बजे छात्रावास के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस अजा विभाग शहर एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर मालवीय तथा राष्ट्रीय दलित महासंघ शहर अध्यक्ष संदीप लोदवाल, जिला पंचायत सदस्य करणकुमारिया के साथ उन्होंने छात्रावास का दौरा किया। जहां लाईट के खुले तारों को देखकर श्रीवास्तव ने पूरे छात्रावास में प्रमुखता से वायरिंग बदलवाने के निर्देश दिये। वहीं पूरे छात्रावास में हर जगह लाईट की व्यवस्था करने को कहा। भोजन कक्ष में अटाला मिला, जिसे साफ कर यहां जल्द ही मेस प्रारंभ करने को कहा। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता भी नजर बनाए हुए थे। शौचालयों को साफ रखने के निर्देश भी दिये। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा ने जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव से फोन पर बात की तथा छात्रों की समस्याएं जल्द हल करवाने का निवेदन किया। वहीं जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष भरत पोरवाल ने भी उनसे बात कर समस्याएं दूर करने को कहा।
अधिकारी आने वाले है तो खुली टंकी ढक दी, झाड़ू लगाकर दरी बिछा दी
जिला संयोजक ने शुक्रवार को ही छात्रों की नाराजगी देखते हुए शनिवार दोपहर 12 बजे छात्रावास का दौरा करने की बात कही थी। जिसे देखते हुए शनिवार को जब अधिकारी दौरे पर पहुंचे तो हमेशा खुली पड़ी रहने वाली पानी की टंकी छात्रावास अधीक्षक द्वारा ढकवा दी गई। वहीं इस पानी की टंकी की सफाई भी करवाई। मनोरंजन कक्ष में जहां धूल के सिवाए कुछ नहीं दिखाई दिया करता था वहां शनिवार को झाड़ू लगाकर बढ़िया दरी बिछाकर रखी गई थी। छात्रों ने कहा कि यह सब आज ही किया है वरना पहले तो यहां सब अव्यवस्थित था। सुरेन्द्र मरमट ने भी अधिकारियों से कहा जब हम निरीक्षण पर आए थे तो हालात कुछ और, आप आने वाले थे इसलिए सब चकाचक है।
5-5 छात्रों की 3 कमेटी बनेगी
मेस के सुचारू संचालन के लिए श्रीवास्तव ने छात्रों को तीनों छात्रावासों में एक-एक कमेटी बनाने को कहा। जो अधीक्षक के साथ मेस के कार्यों पर नजर रखेगी। मरमट के अनुसार तीनों छात्रावासों में 5-5 छात्रों की कमेटी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। कमेटी बनते ही जल्द मेस भी चालू हो जाएगी।
वाटर कूलर और टीवी 5 दिनों में
छात्रों द्वारा गंदे पानी से बीमार होने की शिकायतें करने पर जिला संयोजक ने जल्द ही 4-5 दिनों में मनोरंजन कक्ष में टीवी तथा शुध्द जल के लिए वाटर कूलर लगवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।