top header advertisement
Home - उज्जैन << अधिकारियों ने नहीं सुनी तो नगर निगम में दिया धरना

अधिकारियों ने नहीं सुनी तो नगर निगम में दिया धरना



मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड क्रमांक 40 के रहवासी बैठे धरने पर
उज्जैन। कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद समस्याओं का निराकरण नहीं होने से परेशान वार्ड क्रमांक 40 के रहवासी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ तथा पार्षद आत्माराम मालवीय के साथ नगर निगम गेट पर धरने पर बैठ गए। 

करीब दो घंटे धरने के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ, क्षेत्रीय पार्षद आत्माराम मालवीय ने अपर आयुक्त पाठक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर जिन लोगों को अनुदान स्वरूप पहली किस्त एक लाख रूपये दी गई थी उसमें जितना काम होना था वह हो चुका अब दूसरी किश्त के अभाव में काम खुले पड़े है उनकी किश्त डलवाई जाए। संपूर्ण क्षेत्र में 70 से 80 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं बावजूद इसके वे शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। संपूर्ण वार्ड में सुचारू रूप से सर्वे करवाकर पात्र लोगों के गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाये जाएं। वार्ड 40 का क्षेत्र बड़ा होने के कारण सफाई कर्मचारियों का अभाव रहता है जिससे सफाई नहीं हो पा रही। यहां सफाई कर्मचारी बढ़ाये जाएं। पूरे वार्ड में पानी का संकट है जहां मल्टी बनाई गई है वहां न पानी है न लाईट है। राजेन्द्र वशिष्ठ, आत्माराम मालवीय ने रहवासियों के साथ कलेक्टर के नाम दिये ज्ञापन में इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। 

Leave a reply