top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रजापति समाज का जागरूकता महासम्मेलन आज

प्रजापति समाज का जागरूकता महासम्मेलन आज



उज्जैन। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले म.प्र. राज्य का प्रजापति समाज का प्रदेश स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन आज 5 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे नागदा स्थित बस स्टैंड पर होगा।
प्रदेश अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापति के अनुसार सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री दक्ष शक्तिपीठ शंकराचार्य सिध्द गिरी महाराज तथा महामंडलेश्वर स्वामी सेवानंद गिरी महाराज, रामकथा प्रवक्ता सीता बहन होंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में छतरपुर विधायक आर.डी. प्रजापति उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में संपूर्ण प्रदेश से प्रजापति समाज के वरिष्ठ लोगां का आगमन होगा।

Leave a reply