top header advertisement
Home - उज्जैन << आज क्षीरसागर से निकलेगी कलश यात्रा-कल नागेश्वर धाम में होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा

आज क्षीरसागर से निकलेगी कलश यात्रा-कल नागेश्वर धाम में होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा


सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई भजन संध्या
उज्जैन। नागेश्वर धाम कॉलोनी में पांच दिवसीय शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शनिवार को सुबह देवपूजन, अग्नि स्थापना, प्रतिमाओं का महास्नान हुआ। शाम को बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा भजन संध्या का आयोजन हुआ। आज रविवार प्रातः 10 बजे क्षीरसागर से कलश यात्रा निकलेगी। 

कार्यक्रम संयोजक अनिल जैन कालूहेड़ा एवं आयोजन समिति अध्यक्ष रमेशचंद्र मालू के अनुसार कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर निकलेंगी। शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कलश यात्रा नागेश्वर धाम पहुंचेगी। शाम को ज्वलंत शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कल 6 फरवरी को पूर्णाहुति, कलशारोहण एवं महाभंडारा होगा। आयोजन समिति के अजय तिवारी, लखन राणावत, राजेश पांचाल, ओमप्रकाश भूतड़ा, पिंकी तिवारी, तुलसी पांचाल, संयोगिता चौहान, निमिता मालू सहित नागेश्वर धाम कॉलोनी के समस्त रहवासियों ने आज निकलने वाली कलशयात्रा में शहर की धर्मप्राण जनता से शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply