विधायक निधि से 8 निर्माण कार्यों हेतु 13 लाख 99 हजार स्वीकृत
उज्जैन । खाचरौद विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत द्वारा विधायक निधि से अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आठ निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इन कार्यों के लिये कुल 13 लाख 99 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विधायक श्री शेखावत ने नगर पालिका खाचरौद के वार्ड क्रमांक-16 में विद्युत लाइन विस्तार के लिये 95 हजार रूपये, नगर पालिका खाचरौद के वार्ड-16 में विद्युत लाइन विस्तार कार्य-2 के लिये 94 हजार 200 रूपये, खाचरौद के शीतला माता के पास रविदास मोहल्ले में सार्वजनिक शेड निर्माण के लिये 95 हजार रूपये, इसी तरह खाचरौद में ही बरगुंडा मोहल्ले में महादेव मन्दिर के पास स्थायी शेड निर्माण के लिये 95 हजार रूपये, भोपा कॉलोनी में कालका मन्दिर के पास सार्वजनिक शेड के लिये 95 हजार रूपये तथा खेड़ापति हनुमान मन्दिर के पास सार्वजनिक शेड निर्माण के लिये 95 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। इन सब निर्माण कार्यों के लिये क्रियान्वयन एजेन्सी मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बनाया गया है। इसी तरह ग्राम लेकोड़ियाटांक में खाल से ग्राम लेकोड़िया की ओर पाइप लाइन विस्तार एवं मोटर पम्प स्थापना के लिये एक लाख 50 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। सरस्वती शिशु मन्दिर गवर्नमेंट कॉलोनी बिरलाग्राम नागदा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिये छह लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है।