सैनिक कल्याण की बैठक 9 फरवरी को
उज्जैन । जिले के सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं और आश्रितों की समस्याओं के निराकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के बारे में 9 फरवरी को प्रात: 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई है। क्षेत्र के सभी भूतपूर्व सैनिकों से सेवा निवृत्त ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग ने आग्रह किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस बैठक में शामिल हों।