top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षान्त समारोह 7 फरवरी को राज्यपाल अध्यक्षता करेंगे

विक्रम विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षान्त समारोह 7 फरवरी को राज्यपाल अध्यक्षता करेंगे



उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय का 22वा दीक्षान्त समारोह आगामी 7 फरवरी को पूर्वाह्न 11.30 बजे कोठी रोड स्थित माधव भवन प्रशासनिक परिसर के दीक्षान्त समारोह प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.परीक्षित सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल मध्य प्रदेश श्री ओमप्रकाश कोहली करेंगे। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ.महेन्द्रनाथ पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में दीक्षान्त भाषण देंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन, जनशिकायत निवारण मंत्री श्री जयभानसिंह पवैया होंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय व उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एसएस पाण्डेय विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

Leave a reply