गुप्त नवरात्रि पर मां हरसिध्दि का पूजन कर की आरती
उज्जैन। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर अम्बोदिया के पास सारोला गांव के वासियों ने हरिसिध्द मंदिर में श्रृंगार, आरती और दीपमाला प्रज्जवलित करवाकर देश में सुख, समृध्दि की कामना की। इस अवसर पर संदीप आंजना, गोविंद शर्मा, जयंत शर्मा, जीवन पटेल, अर्जुन आंजना, टीकम यादव, मनोहर
आंजना, मनोज प्रजापत, माखन राजपूत, दशनाम अखाड़ा के खड़ेश्वर गुरू आदि उपस्थित थे।