top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 माह बीते नहीं हुआ नगर निगम सम्मेलन

3 माह बीते नहीं हुआ नगर निगम सम्मेलन



नेता प्रतिपक्ष ने निगम अध्यक्ष को पत्र लिखकर की सम्मेलन आहुत करने की मांग
उज्जैन। नगर पालिक निगम का सम्मेलन बुलाने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने एक पत्र निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत को लिखा है।

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र वशिष्ठ ने पत्र में कहा कि नगर निगम का साधारण सम्मेलन 4 अक्टूबर को हुआ था। 3 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक सम्मेलन आहुत नहीं किया गया। नगर पालिक निगम अधिनियम की धारा 27 के तहत दो माह में सम्मेलन आयोजित होना चाहिये परंतु सम्मेलन का आयोजन नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप नगर निगम के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। वशिष्ठ ने पत्र में मांग की कि निगम अधिनियम में दिए प्रावधानों के अनुरूप तत्काल सम्मेलन आयोजित किया जाए।

Leave a reply