छात्रों को गेहूं देना किया बंद, मेस राशि भी नहीं दे रहे, परेशान छात्रों ने किया आदिम जाति कल्याण विभाग का घेराव
उज्जैन। छात्रावासों में गंदा पानी, चौक शौचालय, खुले बिजली के तार जैसी समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को गेहूं देना भी बंद कर दिया गया। वहीं मेस राशि भी छात्रों को नहीं दी जा रही। त्रस्त छात्रों ने मेस राशि एवं छात्रावास संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए शासकीय संभागीय एवं पोस्टमैट्रिक बालक छात्रावास के छात्रों ने आदिमजाति कल्याण विभाग में प्रदर्शन किया।
कांग्रेस अजा विभाग शहर एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवर मालवीय तथा राष्ट्रीय दलित महासंघ शहर अध्यक्ष संदीप लोदवाल के नेतृत्व में आदिम जाति कल्याण विभाग पहुंचे छात्रों ने बताया कि छात्रावास में मेस संचालन नहीं किया जा रहा है इसके लिए पूर्व में भी जिला कलेक्टर, संभाग उपायुक्त अजा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग को अवगत कराया जा चुका है लेकिन सत्र बीतने वाला है और अभी तक मेस चालू नहीं हुई और न ही मेस की राशि छात्रों को दी गई। शासन द्वारा दिया जाने वाला गेहूं भी बंद कर दिया है और जो चावल दिया जा रहा है वह भी खराब स्तर का। पूरे छात्रावास में बिजली के तार खुले हुए हैं जिसके कारण छात्रों को करंट लगने का खतरा बना रहता है। पीने के पानी के लिए वाटर कूलर, खेल सामग्री, सफाई व्यवस्था की मांग की जाती रही है। कई बार समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद निराकरण नहीं हो रहा। छात्रों ने मेस राशि छात्रों के खाते में जमा कराने तथा अन्य समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। वहीं चेतावनी भी दी कि यदि जल्द निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। सुरेन्द्र मरमट के अनुसार प्रदर्शन के दौरान छात्रावास के दीपक मालवीय, विशाल चौहान, अखिलेश परमार, अजय बारोलिया, राहुल मालवीय, संजय मालवीय, श्याम परिहार, पवन चौखरईया, कृष्णपाल बघेला, राहुल चौहान, विनोद मेघवाल, अभिषेक सोलंकी, कपाल कटारिया, विनोद गेहलोत, बलवंत बोड़ाना, सचिन, कमलेश चौहान, भेरूलाल डाबी, अनिल गेहलोद, नारायण यादव, अवनीस बरोलिया, राकेश चौहान, जितेन्द्र थावलिया, वसुदेव नवरंग, अनिल नवरंग, राकेश केलकर, बलराम परिहार, अनिल लिम्बोदिया, जितेन्द्र अंबीदिया, कुलदीप कटारिया, विजय मालवीय, श्रवण चौहान, पंकज मालवीय, अजय धानक, राहुल गोयल मौजूद थे।
आज समस्याओं को जानने छात्रावास पहुंचेंगे अधिकारी
सुरेन्द्र मरमट के अनुसार मूलभूत सुविधाओं के लिए तो छात्र लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन अब गेहूं देना बंद कर दिया जिससे उनका आक्रोश फूट पड़ा। सभी छात्र समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए अड़ गए। ऐसे में जिला संयोजक रजनीश श्रीवास्तव ने लिखकर दिया कि शनिवार दोपहर 12 बजे वे छात्रावास में जाकर समस्याओं का हल करेंगे। इस वक्त जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।