महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सेवको का बीमा 6 एवं 7 फरवरी को होगा
उज्जैन । भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना संचालित हो रही है। दोनों योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के समस्त सेवकों को उक्त दोनों योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बीमा करवाया जायेगा। बीमा कराने के लिए महाकाल प्रवचन हॉल में 6 एवं 7 फरवरी को शिविर आयोजित होगा। मंदिर प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने महाकाल मंदिर के समस्त सेवकों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित तिथि में भारत सरकार की दोनों बीमा योजनाओं में अपना बीमा अनिवार्य रूप से करवायें।