कलेक्टर ने दो और अधिकारियों को मंदिर में पदस्थ किया
उज्जैन । महाकाल मंदिर प्रशासन में कसावट लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने पूर्व में अलग-अलग विभागों के 11 अधिकारियों को मंदिर में अपने स्वकार्य के साथ-साथ पदस्थ किया था। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने पेंशन कार्यालय के दो और अधिकारियों क्रमशः सहायक पेंशन अधिकारी श्री मुकेश आहूजा एवं श्री एस.एन. शर्मा को अपने स्वकार्य के साथ-साथ महाकाल प्रशासक के निर्देशन में मंदिर प्रशासन में सौपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।