पुष्प प्रदर्शनी के विजेता चयनित
उज्जैन । उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी के विजेताओं का चयन निर्णायक मण्डलों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में रखे गये पुष्प, गमले, रंगोली इत्यादि कैटेगरी में विजेताओं का चयन किया गया है। प्रदर्शनी स्थानीय विक्रम कीर्ति मन्दिर में आयोजित की जा रही है, जो 5 फरवरी तक चलेगी।
राष्ट्रीय पुष्प प्रदर्शनी में चयनित विजेता इस प्रकार हैं- हाइब्रिड टी कट फ्लावर में प्रथम स्थान सहायक संचालक उद्यान पचमढ़ी द्वारा प्रदर्शित फूलों को मिला है। पूर्णत: खिले हुए गुलाबों में बड़नगर के हीरालाल-रामसिंह प्रथम, गुलाब हाइब्रिड में मक्सी रोड के अन्तरसिंह बापूसिंह, गुलाब मिनीएचर में दमदमा उज्जैन की साक्षी-मोतीसिंह, गुलाब फ्लोरिबंडा में घुड़ावन बड़नगर की विधान नर्सरी, बोन्साई में उज्जैन की प्रीति मूथा, सेवन्ती में बड़नगर की सिया-गुलाबसिंह, गेंदा में खाचरौद के ओंकारलाल, डहेलिया बीजू में जवाहर नगर उज्जैन की आयुषी-सुनील, ॲस्टर में महाश्वेता नगर की प्रत्युशा, स्वीट विलियम में ढाबा रोड के अभिषेक, देशी गुलाब में कुंवारिया के इन्द्रेश, मिनीएचर कट फ्लावर में पचमढ़ी के सहायक संचालक उद्यान, कट फ्लावर डच रोज में इन्दौर के सतीश-नन्दकिशोर, जरबेरा में उज्जैन के राहुल-भगवानसिंह प्रथम स्थान पर चयनित किये गये हैं। इसके अलावा अन्य वर्गों में भी विजेताओं का चयन किया गया है।