रोजगार संवाद के जरिये राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय-स्तर की विशेषज्ञ कम्पनी की सेवा ली जायेंगी
उज्जैन । वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार संवाद के जरिये राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के कम्पनी विशेषज्ञों की सेवाएँ ली जायेंगी।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा म.प्र.रोजगार निर्माण बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। राज्य के बेरोजगारों को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में विभिन्न योजनाओं का संचालन बोर्ड का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बोर्ड को सभी कार्यक्रम संचालित करवाने के लिये सुविधाएँ उपलब्ध करवायी गयी हैं। बोर्ड के चेयरमेन श्री हेमंत देशमुख ने कहा है कि प्रयास होगा कि प्रदेश के बेरोजगारों को योजनाबद्ध तरीके से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जाये।