top header advertisement
Home - उज्जैन << नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने तटीय गाँवों में घर-घर शौचालय बनाने का काम शुरू

नर्मदा को प्रदूषणमुक्त करने तटीय गाँवों में घर-घर शौचालय बनाने का काम शुरू



उज्जैन । वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने कहा है कि नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिये तटीय गाँवों में घर-घर शौचालय बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। नदी को शुद्ध और पवित्र बनाने के लिये सभी नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।

वन मंत्री डॉ. शेजवार ने कहा कि वृक्षों की लगातार कटाई से नदियों में पानी की कमी हो रही है। तट पर शौच, अंतिम संस्कार और पूजन-सामग्री के विसर्जन से नदी प्रदूषित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस विकट समस्या से हमारी जीवन-रेखा नर्मदा को बचाने के लिये ही नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पवित्र सोच के साथ एक अनूठी पहल की है। अब नागरिकों की जिम्मेदारी है वे इसमें सक्रिय भागीदारी निभाकर नदी को संरक्षित और शुद्ध बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह योगदान होगा कि हम नदी के किनारे शौच न करें और न करने दें, अंतिम संस्कार न करें न करने दें और पूजन-सामग्री के साथ किसी भी वस्तु को नदी में न फेंके न फेंकने दें।
श्री शेजवार ने बताया है कि नर्मदा तट के शहरों में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, ताकि शहरों का प्रदूषित पानी नर्मदा नदी में न मिल सके। 

Leave a reply