शाजापुर में बाबा रामदेव लगाएंगे जूस इकाई
उद्यानिकी मंत्री ने कहा-बाबा से हुई है बात, एक साल पहले आचार्य बालकृष्ण ने देखी जमीन
किसानों को उद्यानिकी फसलों का अच्छा मूल्य मिल सके, इसके लिए फूड प्रोसेसिंग इकाईयां लगाई जाएंगी। शाजापुर जिले में संतरा के ज्यादा उत्पादन को देखते हुए वहां बाबा रामदेव से जूस इकाई लगाने की बात हुई है। एक साल पहले आचार्य बालकृष्ण ने भ्याना गांव में सरकारी जमीन देखी थी। शाजापुर में 64 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें लगाई हैं इनमें 14 हजार 800 हेक्टेयर में संतरा बोया गया है। किसान फसलोंं को कुछ दिन संरक्षित कर सकें, इसके लिए खेतों में 10 बाय 10 आकार के कोल्ड स्टोरेज बनाने की योजना है।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सूर्यप्रकाश मीणा ने गुरुवार को यह बात कही। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए उद्योगपतियों से जिला स्तर पर चर्चा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सिंहस्थ मेला कार्यालय में उज्जैन-इंदौर संभाग के उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री बनने के बाद वे पहली बार उज्जैन आए थे।
उज्जैन जिले में 40 हजार वर्ग मीटर में पॉली हाउस, 7 हजार वर्गमीटर में नेट हाउस बना
उज्जैन जिले में तीन हजार हेक्टेयर में फूलों की खेती हो रही है। जिले से 14 कोल्ड स्टोरेज के प्रस्ताव भेजे गए हैं। वर्तमान में चार कोल्ड स्टोरेज पूरे हो गए हैं। जिले में 40 हजार वर्गमीटर में पॉलीहाउस, सात हजार वर्गमीटर में नेट हाउस बनाए गए हैं।
रतलाम में 95 हजार 500 हेक्टेयर में संतरा, नींबू व अंगूर की खेती की जा रही है। मालवा फ्रेश की दो कंपनियां यहां काम कर रही हैं। इनके माध्यम से निर्यात का हो रहा है।
आगर में उद्यानिकी का 76 हजार हेक्टेयर रकबा है। इसमें से 38 हजार केवल संतरे का है। जिले में प्याज भंडारण के लिए 146 गोडाउन बन गए हैं।
मंदसौर में 10 हजार 950 हेक्टेयर में संतरे की खेती होती है और 550 हेक्टेयर में जामफल पैदा किए जा रहे हैं। मसाले 64 हजार 700 हेकटेयर में हो रहे हैं। जिले में सात प्रसंस्करण इकाई काम कर रही हैं, जो धनिया पावडर व लहसुन पेस्ट बनाकर बिक्री कर रही है।
नीमच में मसाला एवं औषधि फसल का क्षेत्रफल 33 हजार हेक्टेयर है। इसमें से लहसुन का 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र है।