top header advertisement
Home - उज्जैन << दीक्षांत समारोह में पहनने वाले गाउन के विरोध में परमहंस अवधेशपुरी जी ने दिया कुलपति को ज्ञापन

दीक्षांत समारोह में पहनने वाले गाउन के विरोध में परमहंस अवधेशपुरी जी ने दिया कुलपति को ज्ञापन


दीक्षांत समारोह के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं लेकिन दीक्षांत समारोह में पहनने वाली गाउन फिर विवादों में आ गई है। गुरुवार को परमहंस डॉ. अवधेशपुरी महाराज के साथ कुछ समाजसेवियों ने भी कुलपति निवास पहुंच कर दीक्षांत गाउन पर अपना विरोध जताया। 

गुरुवार शाम डॉ. अवधेशपुरी के साथ समाजसेवी प्रकाश चित्तोड़ा, रमेश दीक्षित, कुलदीपक जोशी, महेश तिवारी, अजीत मंगलम, हरिसिंह यादव, प्रदीप परिहार, मनीष शर्मा, शिवम गुरु सहित अन्य कुलपति निवास पर पहुंचे। उन्होंने कुलपति प्रो. पांडेय से चर्चा कर दीक्षांत गाउन को विदेशी संस्कृति पर आधारित बताते हुए इसके बहिष्कार की मांग की। प्रो. पांडेय ने भारतीय वेशभूषा का समर्थन करते हुए कहाकि इस संबंध में राजभवन को पत्र लिखा जाएगा। प्रयास किया जाएगा कि अगले दीक्षांत समारोह में भारतीय वेशभूषा ही पहनी जाए। हालांकि 7 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में पुरानी गाउन ही पहन कर ही विद्यार्थी व पीएचडी धारक उपाधियां लेंगे। 

भूगोल विषय में टॉप करने वाले एक छात्र को भी गोल्ड मैडल देने की मांग की गई। प्रो. पांडेय ने इन्हें बताया कि 50 विषयों में अब तक केवल 19 गोल्ड मैडल ही दिए जाते हैं। अगली बार से सभी विषयों में गोल्ड मैडल रखे जाएंगे। 

एनएसयूआई पदाधिकारियों ने भी जताया विरोध 

गुरुवार दोपहर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भी यूनिवर्सिटी पहुंचकर दीक्षांत समारोह की तैयारियों में अनियमितता के आरोप लगाते हुए समारोह का भगवाकरण करने के आरोप लगाए। गोल्ड मैडल बनाने का ऑर्डर देने, फोटो-वीडियो के कोटेशन ऐनवक्त पर जारी करने, किताबों की खरीदी के लिए हाथ से लिखा टेंडर निकालने आदि के आरोप लगाए। इसके अलावा गणित की एक पीएचडी शोधार्थी आयुषी जैन को विभागीय लापरवाही के कारण दो बार फीस रिफंड होने आैर ऑफलाइन फीस जमा करने के भी आरोप लगाए। पदाधिकारियों ने कुलपति कार्यालय में करीब आधे घंटे तक इन मुद्दों पर चर्चा के बाद प्रो. पांडेय को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय बोडाना, जिला उपाध्यक्ष आयुष शुक्ला, आशीष रायकवार, मयूर नौघाने, यशवंत चौहान, जितेंद्र बिहनिया, नीलेश मेहरा, कुलदीप घावरी आदि उपस्थित थे। 

डॉ. अवधेशपुरी ने कुलपति निवास पर ही उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया से मोबाइल पर चर्चा की। डॉ. अवधेशपुरी ने बताया कि मंत्री पवैया ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस दीक्षांत समारोह में वह विदेशी संस्कृति वाला दीक्षांत गाउन नहीं पहनेंगे। 

Leave a reply