top header advertisement
Home - उज्जैन << दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री नहीं पहनेंगे गाउन

दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री नहीं पहनेंगे गाउन



मोबाईल पर अवधेशपुरी महाराज को दिया आश्वासन-कुलपति ने कहा अगली बार दे विश्वविद्यालय में भारतीय वेशभूषा में होगा दीक्षांत समारोह
 उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के होने वाले दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया गाउन नहीं पहनेंगे। वहीं विश्वविद्यालय में भी अगले दीक्षांत समारोह से गाउन के स्थान पर भारतीय वेशभूषा पहनकर विद्यार्थी एवं शोधार्थी मेडल एवं डिग्री लेंगे।

विक्रम विश्वविद्यालय में गाउन की परंपरा के बहिष्कार को लेकर परमहंस अवधेशपुरी महाराज के साथ कुलपति एस.एस. पांडे की बैठक गुरूवार को हुई। 
बैठक में कुलपति पांडे ने अवधेशपुरी महाराज के विचार का समर्थन किया और कहा कि वे इस संबंध में राज्यपाल को पत्र लिखेंगे। कुलपति ने विश्वास दिलाया कि अगली बार दीक्षांत समारोह में भारतीय वेशभूषा ही पहनी जाएगी। 
इसी समय उच्च शिक्षा मंत्री जयभानसिंह पवैया से भी अवधेशपुरी महाराज की चर्चा हुई जिसमें पवैया ने विश्वास दिलाया कि इस दीक्षांत समारोह में वे गाउन नहीं पहनेंगे। बैठक में अवधेशपुरी महाराज के साथ प्रकाश चित्तौड़ा, रमेश दीक्षित, कुलदीपक जोशी, महेश तिवारी, अजीत मंगलम, हरिसिंह यादव, प्रदीप परिहार, मनीष शर्मा, शिवम गुरू आदि उपस्थित थे।

राजस्थान से गाउन बाहर, हरियाणा में दो यूनिवर्सिटीयों में प्रतिबंध अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि अब गाउन को हटाने की लहर पूरे देश में फैल चुकी है। राजस्थान सरकार ने गाउन की जगह सफेद ड्रेस लागू कर दी है तथा हरियाणा की रोहतक और रेहवाड़ी यूनिवर्सिटी ने भी गाउन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

50 विषय, गोल्ड मेडल केवल 19 को
अवधेशपुरी महाराज ने भूगोल के विद्यार्थी उमेश बारेठा को प्रथम आने के बाद भी गोल्ड मेडल नहीं दिये जाने पर आपत्ति व्यक्त की। इस पर कुलपति पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय में 50 विषय पढ़ाये जाते हैं और केवल 19 को गोल्ड मेडल मिलते है। कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्ताव रखेंगे कि अगली बार से पूरे 50 विषयों के लिए गोल्ड मेडल रखेंगे।

Leave a reply