top header advertisement
Home - उज्जैन << को-ऑपरेटिव बैंक की वसूली पर विशेष जोर, 673 शस्त्रधारी किसानों को शस्त्र निलंबन का नोटिस

को-ऑपरेटिव बैंक की वसूली पर विशेष जोर, 673 शस्त्रधारी किसानों को शस्त्र निलंबन का नोटिस



दतिया | आयुक्त चंबल संभाग श्री एसएन रूपला ने जिला सहकारी बैंक एवं प्राथमिक कृषि साखा सहकारी समितियों के माध्यम से दिए गए ऋणों की वसूली की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने 159 करोड़ की वसूली के विरूद्ध केवल एक करोड़ 36 लाख वसूली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंक एवं कॉपरेटिव अधिकारियों को इस माह 36 करोड़ की वसूली के लक्ष्य दिए है। उन्होंने सभी सहकारी संस्थाओं के ऑडिट कराने तथा किसानों को शासन द्वारा मूलधन में 10 प्रतिशत की छूट का लाभ देने तथा जीरों प्रतिशत ब्याज का भी लाभ देने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक का आयोजन मान सभागार ग्वालियर में हुआ जिसमें प्रभारी कलेक्टर दतिया श्री आशीष कुमार गुप्ता, केन्द्रीय बैंक के जिला प्रबंधक श्री आरएस भदौरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री आरपी मिश्रा तथा डीएमओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
  
 दतिया केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आरएस भदौरिया ने बताया कि विगत दिवस कलेक्टर दतिया श्री मदन कुमार द्वारा जिला सहकारी बैंक ऋण वसूली की समीक्षा बैठक में सभी संस्थाओं से ऋण वसूली के निर्देश देते हुए वसूली अधिकारी नियुक्त किए थे। किन्तु वसूली अधिकारियों द्वारा कम रूचि ली जा रही है इस पर आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है। 58940 ऋण किसानों को धारा 84 के नोटिस दिए जाना है। जिनके विरूद्ध 28 हजार 382 किसानो को नोटिस जारी हो चुके है। जिन्हें सर्व कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी संस्थाओं को ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए है। 81 संस्थाओं में से केवल पांच ने ऑडिट कराई है। 

673 शस्त्रधारी किसानों को निलंबन का नोटिस 
   एडीएम श्री आशीष कुमार गुप्ता द्वारा जिले के 673 ऋणी कृषकों को वसूली न देने पर उनके शस्त्र निलंबन करने का नोटिस दिया है। यदि किसान ऋण जमा नहीं करेंगे तो उनकी सशस्त्र अनुज्ञप्ति निरस्त की जायेगी। 

गेहूँ पंजीयन पर विशेष जोर 
   आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा किसानों के गेहूँ खरीदी हेतु पंजीयन पर विशेष जोर दिया है। 21 फरवरी तक किसानों के पंजीयन किया जाना है। किसानों के पंजीयन पर ऋण अंकित करने के भी निर्देश देकर पंजीयन का वेरीफिकेशन कर प्रति सप्ताह रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Leave a reply