स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की
उज्जैन । लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने गुरूवार 2 फरवरी को दोपहर में श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के देव दर्शन कर पूजा अर्चना की।
स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन के पश्चात मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धी विनायक एवं साक्षी गोपाल भगवान के दर्शन किये। इस अवसर पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री ओम जैन आदि उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री का नन्दी हॉल में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री अवधेश शर्मा ने मंदिर समिति की और से दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त अपर कलेक्टर एवं मंदिर के पूर्व प्रशासक श्री जयंत जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी. दीक्षित आदि उपस्थित थे।