top header advertisement
Home - उज्जैन << कीटनाशक की रिपोर्ट अमानक पाये जाने पर विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया

कीटनाशक की रिपोर्ट अमानक पाये जाने पर विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया



उज्जैन । अनुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण श्री एसके शर्मा ने कीटनाशक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला द्वारा विश्लेषण उपरान्त विभिन्न कीटनाशक कंपनियों की कीटनाशक औषधि के विभिन्न बैचेस पर क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
उप संचालक कृषि द्वारा जिन विक्रेता फर्मों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें प्रकाश कृषि सेवा केन्द्र धाकड़ धर्मशाला उन्हेल को कीटनाशक औषधि प्रोफेनोफॉस के बैच नम्बर- एके 00122, इण्डियन एग्रीगेट नागझिरी उज्जैन में प्रोफेनोफॉस के बैच नम्बर- आईएटीएक्स, चौधरी कृषि सेवा केन्द्र महिदपुर की प्रोफेनोफॉस बैच नम्बर- एस 25, गोठी एग्रोसेल्स महिदपुर में भी प्रोफेनोफॉस के बैच नम्बर- एमआईपीव्हायएस 0366 शामिल हैं।

Leave a reply