top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नर्मदा नदी के तट पर अब नहीं खुलेंगी शराब की दुकान

नर्मदा नदी के तट पर अब नहीं खुलेंगी शराब की दुकान



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिण्डोरी में की घोषणा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा में डिण्डोरी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि अब नर्मदा नदी के तट पर शराब की दुकान नहीं खोली जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ एवं नशा-मुक्त समाज बनाने के लिये सभी लोगों को नशा-मुक्त होना जरूरी है।

नहीं लगेंगे यूकेलिप्टिस के पेड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिण्डोरी जिले में यूकेलिप्टिस के पेड़ नहीं लगाये जायेंगे। उन्होंने किसानों से फलदार वृक्ष लगाने और बहनों से अपने भाइयों के साथ ही पेड़ों को भी राखी बाँधने का आग्रह किया। श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनों तट में एक किलोमीटर के दायरे में पौध-रोपण कर पूरे क्षेत्र को हरा-भरा बनाया जायेगा। वन विभाग की भूमि पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग की भूमि पर राजस्व विभाग पौध-रोपण करवायेगा। किसानों को फलदार वृक्ष लगाने पर 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर तीन वर्ष तक सहायता राशि दी जायेगी।

ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी में मल-जल को मिलने से रोकने के लिये ट्रीटमेंट प्लांट बनवाये जायेंगे। उन्होंने सभी घर में शौचालय का निर्माण करवाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी में फल-फूल एवं पूजन सामग्री नहीं डालने का आग्रह किया। पूजन सामग्री के लिये नर्मदा नदी के तटों पर पूजन-कुण्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने नर्मदा नदी में शव प्रवाहित नहीं करने का आग्रह किया। श्री चौहान ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम बनाये जायेंगे। घाटों में महिलाओं की सुविधा के लिये चेंजिंग-रूम बनवाये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सेवा यात्रा में शामिल कला-मण्डलियों को 5-5 हजार रुपये देने के निर्देश दिये। कार्यक्रम को जिला प्रभारी मंत्री एवं किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने की तीन किलोमीटर पैदल यात्रा

सेवा यात्रा के छठवें दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिण्डोरी में लगभग तीन किलोमीटर की यात्रा की। यात्रा में हजारो हजार नागरिक उत्साह से शामिल हुए। यात्रा में स्थानीय कलाकार, लोक-नृत्य गुदुम, कर्मा और शैला-नृत्य करते हुए चल रहे थे। सेवा यात्रा में शामिल लोगों में नर्मदा नदी के जल की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति अपार उत्साह नजर आ रहा था। यात्रियों के लिये स्वल्पाहार और पेयजल के स्टॉल भी लगाये गये थे।

मुख्यमंत्री ने की नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक नर्मदा नदी के डेम घाट में नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर नर्मदा मैया की महाआरती उतारी गयी ओर भजन-कीर्तन हुआ। श्री चौहान ने कहा कि भक्तगण एवं सभी श्रद्धालु रोजाना नर्मदा मैया की साफ-सफाई करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन नर्मदा नदी के जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये काम रहा है। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी के तट के घाटों का भी अवलोकन किया।

इस दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओमकार मरकाम, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला मार्को, जन-अभियान समिति के अध्यक्ष श्री संजय साहू, संत अखिलेश सर्वानंद, भैयाजी सरकार, गिरी महाराज, अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

Leave a reply