मुख्य सचिव की चीन के प्रतिनिधि-मण्डल से मध्यप्रदेश में निवेश की संभावना पर चर्चा
चीन के जी.आई.आई.सी. (गुझाऊ मेरीटाइम्स सिल्क रोड इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन) के श्री चांगलिन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि-मण्डल ने मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह से भेंट की। प्रतिनिधि-मण्डल में पावर चाईना, चाईना रेलवे, ब्रिक्स कंसल्टेंट्स ग्रुप के प्रतिनिधि शामिल थे।
मुख्य सचिव ने प्रतिनिधि-मण्डल को शासन स्तर पर कम्पनी को प्रदेश में स्मार्ट सिटी, शहरी विकास, सिंचाई, हाईवे, ब्रिज निर्माण में हर-संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
बैठक में सड़क, ऊर्जा, सौर ऊर्जा, वाटर सप्लाई, औद्योगिक पार्क में निवेश पर चर्चा हुई। चाइनीज प्रतिनिधियों ने राज्य शासन से तेज गति से कार्य करने, कम से कम पेपर वर्क, पीपीपी मॉडल, पूँजी निवेश एवं बाजार में शासन से समर्थन के मुद्दों पर कम्पनी का पक्ष रखा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग मो. सुलेमान एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।