मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कबीर सरोवर में किया नौका विहार
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'नमामि देवी नर्मदे''-सेवा यात्रा के दौरान डिण्डोरी जिले के कबीर सरोवर में नौका विहार किया। उन्होंने कहा कि कबीर सरोवर नर्मदा नदी का रमणीक-स्थल है। यहाँ की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है।
श्री चौहान ने कहा कि कबीर सरोवर के जल का शुद्धिकरण करवाया जायेगा। उन्होंने इसके लिये विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। श्री चौहान ने अरण्डी संगम आश्रम के पास कपिलधारा जल-प्रपात को भी देखा। उन्होंने मीरा माता मंदिर एवं चक्रधर मंदिर के भी दर्शन किये। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, विधायक श्री रामलाल रौतेल, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरण, स्वामी अखिलेश्वरानंद, स्वामी सर्वेश्वरानंद और स्वामी अम्बिकानंद (कैलिफोर्निया आश्रम) सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।