पौधा नहीं हमने जीवन लगाया है
मुख्यमंत्री श्री चौहान और साधु-संतों ने किया अरण्डी आश्रम में पौध-रोप
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरण, स्वामी अखिलेश्वर, स्वामी सर्वेश्वरानंद, स्वामी अंबिकानंद कैलीफोर्निया आश्रम एवं ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के तट पर स्थित अरण्डी आश्रम में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज हमने पौधा नहीं जीवन लगाया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। हमें पौध-रोपण कर वृक्षों को बचाने के लिये आगे आना होगा।
श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर किसी समय घने जंगल हुआ करते थे। स्वार्थ के कारण नर्मदा नदी के तट पर लगे वनों का विनाश कर दिया गया। आज नर्मदा नदी में पानी की कमी हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा नदी के दोनो तट पर बड़े स्तर पर पौध-रोपण किया जायेगा। वन विभाग के साथ-साथ ऐसे किसान जिनकी खेती नर्मदा नदी के तट पर है, उन्हें भी पौध-रोपण के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पौधों का रोपण भी किया।