top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << पुष्प वर्षा के साथ पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई कलश यात्रा

पुष्प वर्षा के साथ पवित्र नगरी अमरकंटक में निकाली गई कलश यात्रा



मुख्यमंत्री श्री चौहान, साधु-संत, जन-प्रतिनिधि एवं जन-सामान्य ने निभाई सहभागिता
पवित्र नगरी अमरकंटक में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, साधु-संतों की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा माँ नर्मदा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर रामघाट तक पहुँची। कलश यात्रा के आगे-आगे लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों एवं कलश के साथ महिलाएँ चल रही थी। नगरवासी पुष्प-वर्षा कर रहे थे। पवित्र नगरी अमरकंटक में धार्मिक उत्साह एवं उत्सुकता का वातावरण बना हुआ है।

कलश यात्रा में महामंडलेश्वर अवधेशानंद जी, चिदानंद स्वामी, कल्याण दास, अखिलेश्वरा नंद एवं विवेकानंद महाराज, विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरण शर्मा, लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह, खाद्य एवं नागरिक पवित्र आपूर्ति मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे, सामान्य प्रशासन एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री श्री संजय पाठक, सांसद श्री नंदकुमार चौहान सहित बड़ी संख्या संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a reply