अमरकंटक में नर्मदा वाटिका में मुख्यमंत्री ने किया नवगृह एवं त्रिवेणी पौध रोपण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा 2016 में पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट तट पर नर्मदा वाटिका में नवगृह एवं त्रिवेणी (पीपल, नीम एवं बरगद) का पौध-रोपण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अन्य पौधे भी रोपे।
पौध-रोपण के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कपिला संगम, बंधवा बस्ती एवं अरण्डी आश्रम तक की यात्रा की। यात्रा के दौरान नर्मदा सेवा यात्रा का ग्राम वासियों ने परंपरागत आदिवासी नृत्य गुदुम, शैला नृत्य आदि से स्वागत किया। यात्रा के मार्ग को सजाया-सँवारा गया था। जगह-जगह रंगोली बनायी गयी। लोग पुष्प-वर्षा कर रहे थे।
यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह नर्मदा मय्या का जयकारा लगा। ग्रामीणों ने पवित्र नगरी अमरकंटक में दी गई विभिन्न सौगात के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रदर्शित किया। यात्रा में साधु-संत, महिला-पुरूष, बच्चे तथा नर्मदा माँ के प्रति आस्था रखने वाले हजारों हजार श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री ओम प्रकाश धुर्वे, प्रभारी मंत्री श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक, सांसद श्री ज्ञान सिंह, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, श्री जयसिंह मरावी, श्री राम लाल रौतेल और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।