श्री गुरू दत्तात्रेय जयंती के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा
कथा ६ दिसम्बर से १२ दिसम्बर तक
उज्जैन। श्री गुरू दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर श्री अवन्तिकापुरी जी महाराज जूना अखाडा के पावन सानिध्य में मालवा माटी के रसिक कथा व्यास श्री हरि भाई जी के श्रीमुख से दिनांक ६ दिसम्बर से १२ दिसम्बर २०१६ तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ग्राम गंगेडी कांकड़ महावीर तपोभूमि से १ किमी अन्दर होने जा रहा हैं। भक्तगण प्रतिदिन दोपहर १२ से ४ तक कथा का रसपान करेगे। निवेदक समस्त ग्रामवासी भक्तगण ग्राम गंगेडी, ब्रिजराज खेडी, राघोपिपल्या ने भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया हैं। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ओम पाटिदार राघोपिपल्या ने दी।