top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के दत्त अखाड़े से प्रयाग कुंभ के लिए ट्रक भरकर भेजी भंडारे की सामग्री

उज्जैन के दत्त अखाड़े से प्रयाग कुंभ के लिए ट्रक भरकर भेजी भंडारे की सामग्री


उज्जैन- उज्जैन के शिप्रा तट स्थित श्री गुरु दत्त अखाड़े से शनिवार को श्रीश्री 108  पीर महंत सुंदर पुरी जी महाराज के सानिध्य में प्रयागराज तीर्थ क्षेत्र में होने जा रहे महाकुंभ में साधु-संतों एवं भक्तों के भोजन-भंडारे हेतु श्री रमता पांच श्री महंत आनंद पुरी जी ने ट्रक भरकर खाद्य सामग्री रवाना की। अखाड़े के पंडित लोकेश गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि साधु-संतों व स्थानीय भक्तों की मौजूदगी में यह खाद्य सामग्री का ट्रक रथ के रूप में भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। महाकुंभ में एक माह तक भोजन-भंडारा चलेगा जिसमें हजारों साधु-संत प्रसादी ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर संदीप बागड़ी, राज खत्री, लड्डू गुरु, बंटी गुरु, महाकाल मंदिर के पुजारी बाला गुरु, पंकज नागर, चेतन पटेल, चीकू गुरु, अंशुमान शेट्टी, भोलू भाई, शैलेंद्र बुंदेला आदि मौजूद थे।

Leave a reply