top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << नेशनल स्कूल गेम में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

नेशनल स्कूल गेम में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक



विजेता टीम ने स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री जोशी से की भेंट
नेशनल स्कूल गेम-2016 में बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने दिल्ली को 7-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। यह विजय मध्यप्रदेश को 27 वर्ष बाद मिली है। विजेता टीम के खिलाड़ियों ने तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल एवं श्रम राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी से भेंट की।

श्री जोशी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और खेलों को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश की टीम लीग मैच में आंध्रप्रदेश को 16-0 और उड़ीसा को 5-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुँची। क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 5-3 और सेमी फाइनल में चंडीगढ़ को 10-1 से पराजित किया। टीम के कप्तान मोहम्मद अलीशान ने प्रतियोगिता में 22 गोल कर सर्वाधिक गोल करने का कीर्तिमान बनाया।

मैच में मो. हाशिम को बेस्ट गोल कीपर, अमान खान को बेस्ट फुल बैक, सौरभ पसीना को बेस्ट हॉफ बैक, साहिब उर रहमान को बेस्ट स्किलफुल प्लेयर, इमामउद्दीन को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर, मोहम्मद अलीशान को बेस्ट स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

 

Leave a reply