top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान

ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान


जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया जिले में सिंध तट पर बसे ग्राम बडौनकलां में बडौनकलां से सोनागिर तक 6 करोड़ 74 लाख की लागत की नौ किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का भूमि-पूजन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गाँव के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इस सड़क के बन जाने से बडौनकलां से चौतरफा आवागमन की सुविधा सुलभ होगी।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की सरकार देश के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए नोटबंदी का काम कर रही है। उसी तरह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान गाँव, गरीब और किसान की चिंता कर रहे हैं। गाँव में आवागमन के लिये सुलभ सड़कें, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि की उत्तम व्यवस्था पर पूरा जोर दिया जा रहा है। सड़कें विकास का संवाहक होती हैं। इस सड़क के बन जाने से बड़ौनकलां रोड जंक्शन के रूप में स्थापित होगा।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले से भले ही तात्कालिक परेशानी हो रही हो लेकिन कष्ट किसी को नहीं है। देश को दूरगामी लाभ है। अब न केवल नकली नोट और काले धन पर अंकुश लगेगा बल्कि इससे आंतकवाद भी नियंत्रित होगा।

श्री विपिन गोस्वामी ने दतिया के चहुँमुखी विकास में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विकास कार्यों का भी उल्लेख किया।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, मंडी उपाध्यक्ष श्री धीरू दांगी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अशोक मनवानी

Leave a reply