मुख्यमंत्री श्री चौहान को साहित्यिक कृति "हुड़कचुल्लू संवाद" भेंट
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज यहां मंत्रालय में कवि एवं लेखक श्री दिनेश मालवीय ने अपनी नई किताब “हुड़कचुल्लू संवाद' की प्रति भेंट की। श्री चौहान ने श्री मालवीय के लेखन कर्म की सराहना की।
श्री दिनेश मालवीय ने इस किताब में एक काल्पनिक चरित्र के माध्यम से जीवन की विद्रूपताओं और सुंदरता पर अपनी तीखी और लुभावनी टिप्पणियाँ की हैं। श्री मालवीय ने अपनी कड़ी मेहनत और साधना से विकसित अवलोकन क्षमता और शब्द साधना को इस पुस्तक में अभिव्यक्त किया है।
श्री मालवीय की इस कृति को साहित्यक संस्था कला मंदिर की ओर से पवैय्या साहित्य कृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। श्री दिनेश मालवीय की किताब में कई ऐसे प्रसंग हैं जो पाठक को अपने आसपास घटती गतिविधियों से जोड़ते हैं। उन्होंने इसके पहले “कहीं न पहुँचा’’, “गणित के पार’’, “मेरा मानस’’ की रचना की है।